Saturday, January 19, 2013

बाघिन की संदिग्ध अवस्था में मौत

उत्तराखंड में वन्यजीवों की दुनिया में इनदिनों काफी उथल-पुथल है। राज्य के सिर्फ कुमाओं क्षेत्र में ही बीते एक  महीने के अंदर 10 तेंदुवे और एक बाघ की मौत हुयी है। इसके आलावा तेंदुवों की खालों के साथ लोगों का पकडे  जाने के मामले भी सामने आये है। 

    पहले बात कर लेते हैं, बाघिन की संदिग्ध मौत की, इस बाघिन का शव यू पी के अमनागढ़ रेंज और कॉर्बेट के झिरना रेंज की सरहद पर मिला है। कॉर्बेट प्रशासन ने हमेशा की तरह यहाँ भी मीडियाकर्मियों और एन जी ओ के प्रतिनिधियों को घटनास्थल से दूर ही रखा। एन जी ओ के यह वह प्रतिनिधि हैं जो किसी भी बाघ की मौत के बाद प्रदेश के वन्यजीव प्रतिपालक और एन टी सी ए के प्रतिनिधि के तौर पर बाघ की मौत के कारणों की पड़ताल के साथ ही पूरे पोस्ट मार्टम प्रक्रिया में बने रहते हैं। जिससे की बाघ की मौत के कारणों पर कोई पर्दा न रहे। लेकिन टायगर रिजर्व किस तरह से एन टी सी ए के इन गाईड लाइनों का पालन करते हैं इसका अंदाजा लगाने के साथ ही आप यह भी समझ सकते हैं कि प्रक्रिया कितनी पारदर्शी है। इस सब के साथ ही पूरे मामले में सीमा विवाद भी गहरा गया है। कॉर्बेट के निदेशक रंजन कुमार मिश्र घटनास्थल को अमानगढ़ में मान रहे हैं, तो अमानगढ़ के अधिकारी इसका घटनास्थल कॉर्बेट में मान रहे हैं। वैसे इस बाघिन की उम्र 9-10 साल बताई जा रही है। इसका शव गुरूवार शाम को वनकर्मियों ने गश्त के दौरान फीका नदी में देखा। बाद में इसका पोस्ट मार्टम कालागढ़ ट्रेनिंग सेंटर में किया गया। जिसमे इसे देखने का मौका मिला इसके गरदन में एक घाव दिखाई दिया। यह घाव इसमें कैसे लगा यह तो पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में ही पता चल पायेगा। इस बाघिन की मौत 4-5 दिन पहले हुयी बताई जा रही है। 

  अब जनवरी 2013 में अब तक कुमाओं में हुयी घटनाओ पर एक नज़र डाल लेते हैं-
 6 जनवरी 2013   धारचूला में एक महिला दो तेंदुवों के खालो के साथ गिरफ्तार 
 7 जनवरी 2013   एक बार फिर धारचूला के पास एक ब्यक्ति तेंदुवे की खाल के साथ गिरफ्तार 
10 जनवरी 2013  डाडा रेंज हल्द्वानी वन प्रभाग में निमोनिया से तेंदुवे की मौत 
11 जनवरी 2013 सोना नदी अभ्यारण्य में गुलदार का शव बरामद 
15 जनवरी 2013 सोमेश्वर में तेंदुआ और रानीखेत में तेंदुआ शावक का शव बरामद 
16 जनवरी 2013 भीमताल में सरना नदी के पास दो तेंदुवों की मौत 
17 जनवरी 2013 रानीखेत में तेंदुवे का शव मिला 
18 जनवरी 2013 कॉर्बेट व अमानगढ़ (यू पी) की सीमा पर बाघिन का शव बरामद 

No comments:

Post a Comment