Friday, May 9, 2014

कॉर्बेट की सुरक्षा मे लगीं सेंध

कॉर्बेट नेशनल पार्क की सुरक्षा मे सेंध  गयी है।  इस बार पार्क की झिरना रेँज से पार्क की ऐस ओ ज़ी  ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  जबकि दो आरोपी फरार हो गए हैं।  बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनो आऱोपी यहाँ वनराज के शिकार की नीयत से घुसे थे।  महज ५ हजार के लालच में पड़ कर यह लोग इस अपराध को करने चल पड़े। पकड़े गए आरोपी बागडिया बताएं जा रहे हैं। इनके पास से एक खडका और एक जंज़ीर बरामद हुयी है।  इनमे एक आरोपी पिंजौर निवासी कुख्यात शिकारी प्रिया का पुत्र सतवीर है, जबकि  दूसरा आरोपी सोलन निवासी झिले राम है।  सतवीर की निशानदेही पर रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज की बेला बीट मे तेंदु के पेङ के नीचे दबे ३ खड़के भी बरामद किये हैं। इस पूरे घटनाक्रम में तुमड़िया डेम निवासी गुरुदेव और बुधीं सिंह भांगने मे सफ़ल रहें। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव संरकशन अधिनियम १९७२ के तहत कार्यवाही की जा रही है।  साथ ही पूरे मामले मे वन्यजीव अपराध नियन्त्रण ब्यूरो के साथ ही अन्य एजेंसियों से सम्पर्क किया जा रहा है।

खडका= कडका= बाघ पकड़ने के लिये प्रयुक्त होने वाला औजार य हथियार





No comments:

Post a Comment