Wednesday, December 16, 2015

बाघ की खाल के साथ तीन पकड़े

बरहैनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम के नेतृत्व में वन कर्मियों ने  बाघ की लाखो की  खाल के साथ तीन तस्करो को गडप्पू  के प्लाट संख्या ८ से गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही मुखबिर की  सूचना पर की  गयी.  गश्त के दौरान टीम को बगैर नंबर की सी टी १०० बाइक पर तीन लोग  आते दिखेप्रयास ।  ने जब बाइक रोकने का  प्रयास किया तो वे भागने की कोशिश  करने लगे. पीछा कर पकड़ने के बाद चेकिंग में इनके कब्जे से बाघ की खाल बरामद हुयी।
     पूछताछ में इन्होने अपना नाम मो. सफी उर्फ़ लालू पुत्र युसूफ, मो. यामीन पुत्र बदरुद्दीन, गुलामनबी पुत्र बदरुद्दीन बताया है। इनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर हिरासत में लिया  गया है.  रेंजर  आर एन गौतम ने बताया कि मो. सफी पहले भी सागौन की  लकड़ी के साथ पकड़ा गया है. लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नही  गयी।  लगभग १ महीने से ये बाघ को मारने के प्रयास में थे. और इस बाघ को जहर देकर मार गया है. 

No comments:

Post a Comment