Friday, September 3, 2010

स्पेशल टायगर प्रोटेक्सन फोर्स

कॉर्बेट नेशनल पार्क से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. बहुत समय से केंद्र सरकार द्वारा यहाँ के लिए स्वीकृत स्पेशल टायगर प्रोटेक्सन फोर्स के गठन का रास्ता अब साफ़ हो गया है. उत्तराखंड सरकार ने  इसके गठन के लिए हरी झंडी दे दी है. इसमे ११२ सदस्य रखे जायेंगे. जो १२८८ वर्ग किलोमीटर कॉर्बेट टायगर रिज़र्व के बाघों की रक्षा करेंगे यह  मामला  राज्य  सरकार के पास बहुत लम्बे समय से लंबित पडा  हुआ  था. आशा है इस फोर्स के बन जाने से कॉर्बेट की सुरक्षा अब और चाक चौबंद हो जाएगी. जिससे पोचरों से टायगर रिज़र्व की सुरक्षा हो सकेगी. गौरतलब है क़ि यहाँ पहले से १२० सदस्यीय टायगर प्रोटेक्सन फोर्स भी कार्य कर रही है. जिसमे पूर्व सैनिक और स्थानीय युवा कार्य कर रहे हैं. नयी बनने वाली इस फोर्स में युवा शामिल होंगे. जिसमे स्थानीय गुज्जरों को भी रखा जायेगा.



     
           इसके अतिरिक्त कॉर्बेट के आस-पास इन दिनों काफी मात्रा में सांप निकल रहे है. बरसात के इन दिनों में सांप बहुतायत में बाहर आते हैं. रामनगर जैसे जंगल से लगे क्षत्रों में इनकी संख्या ज्यादा होती है. कहा जाता है क़ि  बरसात में यह अपने भोजन की तलाश में घर में घुस आते हैं. जिस कारण मानव और साँपों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है. जिसमे यह बेचारे मारे जा रहे हैं. एक सर्प प्रेमी चंद्रसेन कश्यप ने ३१ अगस्त की रात को रामनगर के अलग स्थानों से ४ अजगर, २ कोबरा और एक किंग कोबरा को पकड़ा. जिसमे से किंग कोबरा घायल था. उसे लोगों ने पत्थर मार मारकर घायल कर दिया. बाद में उसे बचाया नहीं जा सका और उसने अपना दम तोड़ दिया. चंद्रसेन की यदि माने तो उसने तुरंत ही वन महकमे को इसके घायल होने की सूचना दी थी लेकिन उन्होंने उसकी कोई मदद नहीं की. जिसके चलते उसकी मौत हो गयी. लोगों की सांप के प्रति अज्ञानता के चलते इस प्रजाति पर भी संकट के बादल छा गए हैं. लोगों को सांपो के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. जिससे क़ि भोले शंकर का यह प्रिय जीव पृथ्वी में बना रहे.

2 comments:

  1. corbett ka to bhagwan malic hai. sarkaar bi is par ghambhir nai hai. tiger protection force ko lmbe samay se latka ke rakha tha. ab hari jhandi milne ke baad phir kab tak ghathan hoga ye bi bhgwaan bhorese hai.

    ReplyDelete
  2. van vibhag dwara saanp premi chandrasen ko uchit madad milni chahiye...wo bechara jagah jagah jakar saanp pakdta hai aur unhe junglo me chodta hai...use instruments aur aane jaane ke liye tel pani ka kharcha milna chahiye.....

    ReplyDelete