कॉर्बेट के आस-पास बाघों और मानवों का संघर्ष है क़ि थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. एक के बाद एक संघर्ष की घटनाएँ सामने आ रही है. २९ दिसम्बर को फिर एक बाघ ने सर्पदुली रेंज में एक महिला की जान ले ली है. सुंदरखाल की यह महिला आज अपने साथियों के साथ घास लेने कॉर्बेट पार्क के बफर जोन में गयी थी.
हमला उस समय हुआ जब यह महिलाएं घास काट कर जंगल से वापस आ रही थीं. तभी बाघ ने देविचौर-सुंदरखाल निवासी देवकी देवी पर हमला बोल दिया. यह बाघ महिला को खींचता हुआ जंगल में ले गया. घटना स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग १२१ से करीब आधा किलोमीटर जंगल में है. साथ गयी महिलाओं ने गाँव में आकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को डी. उसके बाद वन महकमे, पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने महिला की तलाश शुरू की. जहाँ महिला की घास काटने की हसिया, चप्पलें, चरेऊ व कपडे मिले. जो घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर और आगे थे. वहीँ तलाश कर रहे दूसरे दल को महिला का एक पैर भी मिला. देर रात तक महिला का शव बरामद नहीं हो सका है. घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश ब्याप्त है. ग्रामीणों ने गुरूवार सुबह से कॉर्बेट पार्क के धनगढ़ी गेट को बंद कर पर्यटकों की आवाजाही बंद करने का ऐलान कर दिया है.
.
चिंताजनक घटना। बाघों के इलाके से बचना चाहिए।
ReplyDeleteअगर बाघ आदमखोर हो गया होगा तो और लोगों पर भी हमले करेगा।