Sunday, October 17, 2010

कॉर्बेट का बिजरानी जोन खुला

३० जून को बंद हुआ कॉर्बेट नेशनल पार्क एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गया है. दशहरे के दिन आख़िरकार कॉर्बेट नॅशनल पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. वन्यजीवों के साथ दशहरे की छुट्टियाँ मनाने यहाँ आये पर्यटकों ने इससे राहत की सांस ली. हालाँकि पार्क का यह जोन अभी पूरी तरीके से नहीं खुल पाया है. लेकिन फिर भी पार्क के इस जोन के खुलने से जहाँ पर्यटन से जुड़े ब्याव्सायियों के चेहरे खिल गए हैं वहीँ सैलानियों में भी उत्साह देखा गया.हालाँकि पार्क प्रशासन की अनदेखी के चलते इस जोन में अभी कैंटीन नहीं खुल पायी है. जिससे यहाँ गए पर्यटक काफी परेशान रहे. उन्हें वहां पीने को पानी तक नसीब नहीं हो सका. आपको बताते चलें क़ि इस वर्ष भारी वर्षा के चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क को भी काफी क्षति हुयी है. जिसके चलते पार्क का यह जोन १५ अक्टूबर तक नहीं खुल पाया था. अमूमन इसे १५ अक्टूबर से पहले खोल दिया जाता है. आपको बता दें क़ि सूत्रों के हवाले से खबर मिली है क़ि कल पार्क में हुयी क्षति को देखने के लिए एन टी सी ए,   के सदस्य सचिव राजेश गोपाल के साथ केंद्र से कुछ और लोग यहाँ पहुंचेंगे.
          अगली खबर देहरादून से आई है जो इस पोस्ट को लिखते-लिखते मिल गयी. वन्यजीव प्रेमियों के लिए खबर अच्छी नहीं है. मार्ग दुर्घटना में फिर एक तेंदुवे की मौत हो गयी है. हादसा देहरादून मसूरी रोड का बताया जा रहा है. जहाँ एक अज्ञात वाहन ने एक तेंदुवे को मौत के घट उतार दिया है. फिर मानव भूल के चलते हमने एक अनुसूची एक के एक जीव को खो दिया है.

No comments:

Post a Comment