Tuesday, May 16, 2017

पकड़ में आया गुलदार

रामनगर के जीतपुर टांडा गांव में सोमवार को एक गुलदार घुस गया। जिसे ८ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पकड़ा जा सका. जीतपुर टांडा में सुबह पांच बजे इस गुलदार ने खेत में पानी लगाने गये एक ब्यक्ति को हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद यह गुलदार एक गन्ने के खेत में जा छिपा। सूचना पर गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकडने की कवायद तो शुरु कर दी, लेकिन गुलदार को पकडने की उनकी तैयारी ही पूरी नही थी। इसलिए रेस्क्यू कार्य बीच में ही रोक देना पडा। इस बीच में उसने रेस्क्यू कर रहे एक वन रक्षक को घायल कर दिया। 

उसके बाद फिर शुरु हुए रेस्क्यू में राय सिखों ने कमान सम्हाली। और इस दौरान दो और लोगों को गुलदार ने घायल कर दिया। बाद में जब रायसिखों और ग्रामीणों ने मिलकर खेत में ट्रैक्टर दौडाये जिसके चलते वह जाल में फंस गया। रेस्क्यू के दौरान गुलदार के मुंह में डंडा डाल दिया गया। जिससे वह लहूलुहान हो गया. यह रेस्क्यू में कितना उचित है, यह तो वन विभाग ही बता सकता है। इस गुलदार की उम्र चार साल बताई जा रही है। गुलदार को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया गया है.

No comments:

Post a Comment