Sunday, October 9, 2011

पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण में पत्रकार समेत सात को कंजर्वेशन हीरो का सम्मान

दोस्तों पहले तो आपसे माफ़ी चाहूँगा कि इस बार मैं इस ब्लॉग पर बहुत दिनों बाद लिखने बैठा हूँ. इस बीच मुझे अपनी जिंदगी में ही कुछ शून्यता महसूस हुयी, कुछ ब्यस्तता भी ज्यादा रही. इसके अलावा मै अपने साथियों खासकर संजय छिम्वाल जी और महेंद्र पंवार जी से भी क्षमा चाहूँगा उनके कुछ लेख जो उन्होंने इस ब्लॉग के लिए कुछ महीने पहले ही भेज दिए उन्हें भी मैं पोस्ट नहीं कर पाया....... और अपने पाठकों से भी क्षमा चाहूँगा कि इस बीच कई ऐसे घटनाक्रम भी हुए जो मुझे पोस्ट करने चाहिए थे जिन्हें मैं  पोस्ट नहीं कर पाया......आशा है आप सभी इन सबके लिए मुझे क्षमा कर देंगे.................... बात करते हैं अब तक के सबसे फीके वन्यप्राणी सप्ताह की जो कि विभागीय उदासीनता के चलते बहुत नीरस रहा, हालाँकि भाई संजय छिम्वाल की फोटो प्रदर्शनी काफी आकर्षक रही, साथ ही विश्व प्रकृति निधि, द कॉर्बेट फाउनडेशन, सोसायाटी ऑफ़ महाशीर कंजरवेशी ने लोगों को जागरूक करने के सार्थक प्रयास किये.......
   इस कार्यक्रम के अंतिम दिन वन अवम वन्यजीव संरक्षण के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले सात लोगों को  कंजर्वेशन हीरो के सम्मान से सम्मानित किया गया........ यह सम्मान कॉर्बेट टायगर रिजर्व और सोसायाटी ऑफ़ महाशीर कंजरवेशी द्वारा दिए गए....... यह पुरुस्कार रामनगर में ईटीवी के पत्रकार गोविन्द पाटनी, रामनगर वन प्रभाग के एस डी ओ रमाकांत तिवारी, कॉर्बेट टायगर रिजर्व के वन रक्षक अब्दुल सलाम अंसारी, पशु चिकित्सक डॉ राजीव सिंह, रेनबो फ्रेंड्स के राजेश भट्ट, छोटी हल्द्वानी के राज कुमार पाण्डेय के साथ ही सोसायाटी ऑफ़ महाशीर कन्जर्वेशी के नरेन्द्र शामिल हैं. इन्हें कॉर्बेट के निदेशक ने एक प्रमाणपत्र के साथ ही कॉर्बेट की पुस्तक जिम कॉर्बेटस इंडिया के अलावा कॉर्बेट के प्लेतिनुम जुबली का लोगो देकर सम्मानित किया.....



1 comment:

  1. गोविंद भाई,बधाइयां एवं शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए।

    ReplyDelete