Friday, December 10, 2010

कॉर्बेट पार्क से कैमरे गायब

दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान में एन डी टी वी में कार्यरत और देश के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार की रिपोर्ट कॉर्बेट न्यूज ब्लॉग के लिए क्या छपी, क़ि एकदम से यह गुमनाम सा ब्लॉग पूरे देश में सुर्ख़ियों में आ गया. हिंदुस्तान में छपी इस ब्लॉग वार्ता को देख कर तो पहले मुझे विश्वास ही नहीं हुआ क़ि यह चर्चा हमारे ही ब्लॉग की की गयी है. लेकिन बाद में अपने ब्लॉग का पता और भाई संजय छिम्वाल का नाम देखकर विश्वास करना पड़ा क़ि यह चर्चा हमारे ही ब्लॉग की है, और मै सपना नहीं देख रहा हूँ. इसके लिए हम कॉर्बेट के समस्त वन्यजीव प्रेमी रवीश जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं. उनके इस कदम से जहाँ हमें नई उर्जा मिली है ,वही मुझे विश्वास है क़ि उनके इस लेख से वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा. आभार रवीश जी.............
 कॉर्बेट में लगे कैमरा ट्रेप के फाईल फोटो

   कॉर्बेट नॅशनल पार्क से अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है. खबर बाघ गणना के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा लगाये गए कैमरों से सम्बंधित है. सूचना मिली है क़ि पार्क के बिजरानी जोन में लगे दो कैमरे गायब हो गए हैं. और तीसरा कैमरा टूटा हुआ मिला है. पुलिस ने पार्क में जाकर छानबीन की है. छानबीन के दौरान टूटा हुआ कैमरा तो अपनी जगह से करीब एक किलोमीटर दूर पड़ा मिला, लेकिन दो कैमरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. आश्चर्यजनक तरीके से गायब हुए यह कैमरे कहाँ चले गए? कैमरों को वन्यजीवों द्वारा नुकसान पहुचाये जाने के मामले तो इससे पहले भी प्रकाश में आये हैं. और कैमरे अपने निर्धारित स्थान के आस-पास ही पड़े मिले हैं. लेकिन इस बार दो कैमरे नहीं मिले हैं जो हैरत में डालने वाली बात है. क्या कॉर्बेट की सुरक्षा में चोरो ने सेंध लगा दी है? पुलिस की छानबीन में टूटे हुए कैमरे के पास हाथी और मानव के पदचिन्ह पाए गए हैं.

1 comment: