Saturday, November 13, 2010

बाघ के हमले से महिला की मौत

                                                   सुरखाब
                                                       आयिबिस्बिल
                                                     पक्षी अवलोकन की जानकारी देते विशेषज्ञ
कॉर्बेट और उसके आस-पास के क्षेत्रों से कई समाचार आप लोगों के लिए हैं. जिनमे पहला है क़ि पार्क का ढिकाला जोन अपने नियत समय पर १५ नवम्बर को पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. दूसरी खबर प्रवासी पक्षियों की है कोसी बैराज पर इस बार २५ अक्टूबर से सुरखाब (रुडिशेल डक) दिखाई देने लगी है. गत वर्ष यह २४ अक्टूबर को यहाँ दिखाई दी थी. नवम्बर के पहले सप्ताह से सुंदरखाल के आस-पास आयिबिस्बिल भी नज़र आ रही है. कल १२ नवम्बर को पक्षी विशेषज्ञ सलीम अली का जन्मदिन पक्षी अवलोकन दिवस के रूप में मनाया गया. जिसमे कॉर्बेट फोउनडेशन और विश्व प्रकृति निधि ने स्कूली बच्चों को पक्षियों के पर्यावरण में योगदान के बारे में बताने के साथ ही उन्हें बर्ड वाचिंग की तकनीक भी बताई.
        अब अगला समाचार जो दुखदायी है, कल १२ नवम्बर को ही कॉर्बेट पार्क क़ि सीमा से लगे वनग्राम सुंदरखाल की एक महिला नंदी देवी बाघ के हमले का शिकार हो गयी. यह महिला पार्क के बफर जोन में कड़ी पत्ता लेने गयी थी क़ि उस पर बाघ ने हमला कर दिया, घटना को देख साथ गयी महिला बेहोश हो गयी. हमलावर बाघ महिला को जंगल में खींचता हुआ ले गया. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे. जहाँ ग्रामीणों के साथ उसके शव की तलाश शुरू हुयी. बाद में उसका शव सर्पदुली रेंज के कक्ष संख्या ९ से बरामद किया गया. घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ ही वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश ब्यापत है. इससे पूर्व सात माह पहले यहाँ एक और महिला को बाघ ने अपना शिकार बनाया था. घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पार्क प्रशासन ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है. घटना के बाद विश्व प्रक्रति निधि ने मृतका के आश्रितों को दस हज़ार रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही वन विभाग भी उन्हें एक लाख रूपये मुआवजे के रूप में देगा.

No comments:

Post a Comment