कॉर्बेट न्यूज़ ब्लॉग वन्यजीवों को समर्पित है. इस ब्लॉग का उद्देश्य वन्य जीवों का संरक्षण करने के लिए लोगों को प्रेरित करना है.
Friday, October 1, 2010
सीमा पर पकडे गए हाथी दांत तस्कर फरार
प्रदेश के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ की नेपाल सीमा के पास धारचूला में एस एस बी ने हाथी दांत पकडे हैं. एस एस बी ने कल रात (३०-९-१०) यह हाथी दांत पकडे हैं. लेकिन कोई भी तस्कर इनके हाथ नहीं लग पाया. रात के अँधेरे का लाभ उठाकर आधा दर्जन तस्कर भागने में सफल रहे. पकडे गए हाथी दांत का वजन २३.२०० किलोग्राम बताया जा रहा है. सुदूर पहाड़ में सीमा के पास पकडे गए हाथी दांत यह साबित करते हैं क़ि वन्यजीव तस्करों के हौसले किस कदर बुलंद हैं. और इनके तार किस स्तर तक जुड़े हुए हैं. एस एस बी और पुलिस इन हाथी दांतों की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भले ही कुछ करोड़ बता रही हो. लेकिन इन दांतों का कोई मूल्य ही नहीं है. क्योंकि वन्यजीवो से सम्बन्ध रखने वाले जानते हैं क़ि यह अमूल्य हैं. इन दांतों के खातिर लक्ष्मी के इन दासों ने ना जाने कितने गजराजो को बलि वेदी पर चढ़ा दिया होगा. प्रतिवर्ष देश में यह लालची भेड़िये कुछ पैसों के लिए ना जाने कितने निरीह वन्यजीवों को मौत के घाट उतार देते हैं. यदि यह तस्कर इसी तरह फरार होते रहे तो पता नहीं कितने निरीह जीव इनके हाथों मौत के घाट उतरते रहेंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
veri good
ReplyDelete